यमुनानगर : शहर के आईटीआई के पास कृष्णा चाप की दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने दुकान की तीसरी मंजिल पर फांसी लगातर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही गांधी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।
आईटीआई के पास कृष्णा चाप दुकान संचालक मोहित शर्मा ने बताया कि उसकी दुकान पर 25 वर्षीय उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी प्रेम काम करता था। वह पिछले तीन साल से दुकान पर ही रहता था और रात को काम खत्म करने के बाद दुकान में ऊपर ही सो जाता था। रात को वह करीब 1 बजे दुकान बन्द कर घर चला गया और प्रेम दुकान में ऊपर सोने चला गया। वह 9 बजे उसका खाना लेकर आया, लेकिन उसने दुकान नहीं खोली। वह पड़ोसी को प्रेम का खाना देकर घर लौट गया। करीब 1 बजे किसी व्यक्ति का फोन आया कि दुकान में तीसरी मंजिल पर प्रेम फांसी पर लटका हुआ है। इसकी सूचना गांधी नगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। जिस जगह फांसी लगाई हुई थी वहां सामने मोबाईल रखा हुआ था। पुलिस का शक है कि जैसे युवक ने किसी पर वीडियो कॉल की और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।