इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के कृष्णपुरा छात्री के सामने पोरवाल ड्रैसेस पर भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। भीषण आग से दुकान में मौजूद करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया।
दरअसल, मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र कृष्णपुरा छात्री के सामने का है, जहां मौजूद पोरवाल ड्रैसेस में भीषण आग लग गई आग लगने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। भीषण आग में दुकान में मौजूद करोड़ों रुपए की ड्रैसेस और कपड़े जलकर पूरी तरह खाक हो गए। देखते ही देखते 4 मंजिला इमारत में आग ने विकराल रूप ले लिया कई फायर की गाड़िया और पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया गया है। भीषण आग के चलते तीन थानों का बल मौके पर पहुंचा। गनीमत रही कि दमकल की टीम और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचने के बाद कोई भी जनहानि नहीं हुई है। इसके साथ ही भीषण आग की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे।