हिसार: हिसार में सीवरेज लाइन की खुदाई करते समय मिट्टी गिरने से तीन मजदूर दब गए। इस दौरान दो मजदूरों को निकाल लिया गया। जबकि तीसरे मजदूर रमेश की मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। पाइपलाइन की खुदाई में कुल पांच मजदूर लगे हुए थे।
महावीर कॉलोनी के त्रिकोना पार्क के पास सुबह सीवरेज खुदाई का काम चल रहा था। अचानक मिट्टी उनके ऊपर गिर गई। रमेश नीचे दब गया। मौके पर जेसीबी से मिट्टी को एक साइड में किया गया। राहत कार्य के दौरान मोनू और बलजीत को बाहर निकाल लिया। करीब आठ बजे के बाद रमेश को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी। मोनू और बलजीत को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
	    	
                                
                                
                                





