लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने की घटना की कठोर निंदा की है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले में एक आदिवासी के ऊपर एक भाजपाई द्वारा जो दानवीय घृणित कृत्य किया गया है, वो सदियों से शोषित-दलित समाज पर किये जा रहे उत्पीड़न के इतिहास का एक और शर्मनाक अध्याय है। मप्र में भाजपा के 18 साल के शासन की क्या बस यही उपलब्धि है। भाजपा को अहंकार ले डूबेगा।
आरोपी पर एनएसए के तहत की गई कार्रवाई
बता दें कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले में ‘आदिवासी’ मजदूर पर पेशाब करने वाला वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद विपक्ष भाजपा पर हमला बार हो गया। वायरल वीडियो से सरकार की किरकिरी होने लगी। सरकार ने अधिकारियों को मामले में जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि घृणित कृत्य करने वाला कोई और नहीं बल्कि भाजपा का नेता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए, कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी, सीएम ने अपराधी पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने निर्देश दिए । सीधी पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई की गई है।
शिवराज ने सीधी कांड के पीड़ित के धोए पैर, मांगी माफी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीधी कांड के पीड़ति युवक के ना केवल पैर धोए, बल्कि उनसे पूरी घटना के लिए माफी भी मांगी। इसके पहले सीधी कांड के पीड़ित युवक दशमत रावत अपने परिजन के साथ यहां स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस दौरान चौहान ने सबसे पहले उन्हें सम्मान से बैठाया, उनके पैर धोए, उन्हें टीका लगाया और माला पहनाई। इसके बाद चौहान ने शॉल और श्रीफल से उनका सम्मान किया और उन्हें फल भेंट किए। इसके बाद चौहान ने उन्हें पास बैठाकर उनसे उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने उनसे उनकी आजीविका के बारे में भी पूछा। चौहान ने रावत से पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है। उनके बारे में जानकारी लेने के बाद चौहान रावत को अपने साथ नाश्ता कराने भी लेकर गए।