पूरे उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह से पहुंच चुका है और कई राज्यों में बारिश हो रही है। दिल्ली, पंजाब, मुंबई और केरल में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली, मुंबई और केरल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’
दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आने और प्रमुख सड़कों पर यातायात की आवाजाही बाधित होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले छह से सात दिन बादल छाए रहने और कभी-कभार बारिश होने की संभावना है।
मुंबई में ‘ऑरेंज अलर्ट’ किया
मुंबई के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई, जबकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महानगर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगर में बुधवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में क्रमशः 53.93 मिलीमीटर, 27.97 मिलीमीटर और 45.59 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को शहर में यातायात सामान्य रहा और कहीं भी जलजमाव की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं। हालांकि कुछ यात्रियों ने उपनगरीय सेवाओं में 10 से 15 मिनट का विलंब होने का दावा किया। ‘बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट’ (बेस्ट) के एक अधिकारी ने बताया कि उसकी बस सेवाएं सामान्य हैं और कहीं भी बसों का मार्ग बदला नहीं गया है।
केरल में ‘रेड अलर्ट’
केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार तेज बारिश हुई, जिससे बड़े पैमाने पर पेड़ उखड़ गए, घरों को नुकसान पहुंचा और जलभराव हो गया। कोल्लम, अलाप्पुझा, त्रिशूर, कोट्टायम और एर्नाकुलम समेत कई जिलों में बड़े पेड़ उखड़ गए, जिससे कई लोग बाल-बाल बच गए। समुद्री उथल-पुथल और तेज हवाओं के बाद तटीय इलाकों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए इडुक्की, कासरगोड और कन्नूर जिलों में “रेड अलर्ट” और बाकी 11 जिलों में “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है। भारी बारिश के चलते अधिकारियों ने कुछ जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी।