इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 अवैध शराब से भरा ट्रक को पकड़ा है जिसमें 1 हजार पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी मछली दाना की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रक से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक नंबर के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा। यह ट्रक पंजाब से अवैध तरीके से शराब लेकर इंदौर पहुंचा था। जहां क्राइम ब्रांच की टीम ने किशनगंज बाईपास से इस ट्रक को पकड़ा जब उसकी तलाशी ली गई तो इसमें 1000 पेटी अवैध शराब भरी गई। जब शराब संबंधी कागजात मांगे गए तो कागजात भी मछली दाना संबंधित होना पाए गए जिनकी आड़ में वे शराब तस्करी कर रहे थे। मौके से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।