सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे-43 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया गया है कि, पक्षीराज बस सर्विस की बस क्रमांक- एमपी 18 पी 6987 अमरकंटक से शहडोल होते हुए रीवा की ओर जानी थी। लगभग 9:15 बजे लालपुर गांव के समीप बस के सामने गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और यू- टर्न लेती हुई पलट गई। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस सड़क हादसे में करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी लगते ही बुढ़ार थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज शहडोल भिजवाया। जहां उन्हें भर्ती कराकर उपचार जारी है। इधर सूचना मिलने के बाद सुहागपुर एसडीएम प्रगति वर्मा तहसीलदार भरत सोनी के अलावा बुढार एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे। वहीं जहां घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया था वहां सुहागपुर थाना प्रभारी भी पहुंच गए। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।