बागेश्वरः पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शामा के सात लोगों का अंतिम संस्कार सरयू तट पर किया गया जबकि भनार के तीन मृतकों में से एक की भनार और दो का अंतिम संस्कार खीर गंगा नदी में किया गया। मृतकों में सेना के दो जवानों को सरयू नदी में कौसानी से आई सेना की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम बागेश्वर में उमड़ पड़ा। इस दौरान मृतक के परिजनों की हृदय विदारक चीत्कार के बीच निकली अंतिम यात्रा में शामिल हर शख्स की आंखें छलक उठीं। पूरे बागेश्वर में भारत माता की जय और शंकर सिंह और सुंदर सिंह की जयकारे के साथ नारेबाजी हुई।