सोनीपत स्तिथ मायापुरी नाम की कॉलोनी में दो मासूम भाई बहनों की फूड प्वाइजनिंग के चलते मौत हो गई थी जिसके बाद हमने इस खबर को प्रमुखता से उठाया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी एक्शन मोड में नजर आया। देर रात तक स्वास्थ्य विभाग में कई जगह छापेमारी की और नूडल्स के साथ-साथ चाऊमीन के भी सैंपल भरें।
परिवार ने जहां से चाऊमीन खरीदें थे वहां भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। रेहड़ी संचालक की निशानदेही पर ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक फैक्ट्री पर भी स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। फैक्ट्री में स्वास्थ्य विभाग को अनियमितताओ की फेहरिस्त मिली, फैक्ट्री में न तो साफ सफाई की कोई व्यवस्था थी और ना ही फैक्ट्री संचालक के पास कोई भी स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस लिया गया था।
इस छापेमारी की जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉक्टर जोगेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे हमें सूचना मिली कि बच्चों ने नूडल्स खाए थे और चाऊमीन खाई थी उसके बाद हमने नूडल्स जहाँ से खरीदे गए थे उस दुकान से सैंपल लिए हैं। उस रेहड़ी से भी सैंपल लिए गए हैं जहां से चाऊमीन खरीदी गई थी।
वहीं चाऊमीन बेचने वाले शख्स की निशानदेही पर हमने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में सॉस और चाऊमीन के सैंपल भरे हैं। यहां पर किसी भी तरह की व्यवस्था हमें देखने को नहीं मिली इसके बाद हमने यहां पर कई क्विंटल सॉस की नष्ट करवाया है। हम इस पूरे मामले में एक नोटिस फैक्ट्री संचालक को जारी कर चुके हैं इसका कोर्ट में केस चलेगा।