हांसी के बरवाला रोड पर सिंघवा राघो गांव के पास मजदूरों से भरा कैंटर संतुलन बिगड़ने से पलट गया। कैंटर पलटने से उसमें बैठे नौ लोग घायल हो गए। घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।
राजस्थान से जा रहे थे UP
जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर यूपी के रहने वाले हैं। ये पिछले कई महीनों से राजस्थान के हनुमानगढ़ में काम कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद शुक्रवार को कैंटर पर सवार होकर हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा से वापस यूपी के लिए रवाना हुए। जैसे ही कैंटर सिंघवा राघो के पास पहुंचा तो संतुलन बिगड़ गया। कैंटर पलटने से उसमें सवार मजदूर घायल हो गए। वहां से गुजर रहे आर्मी मैन ने लोगों की चीख पुकार सुनी। इसके बाद उसने अन्य लोगों को सूचना दी। इसके बाद 112 व एंबुलेंस को फोन किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में बच्चे, महिलाएं भी शामिल है।