मोदीनगर क्षेत्र के गांव पूठरी में आम के खेत पर मिले चौकीदार अब्बास उर्फ बुद्धू(55) के शव की गुत्थी निवाड़ी पुलिस ने बुधवार को सुलझा दी। चौकीदार की बेटी पर आरोपित इमरान बुरी नजर रखता था। विरोध करने पर आरोपित ने दाव (धारदार हथियार) से हमला कर चौकीदार की हत्या कर दी।
इसके बाद शव को पत्तियों से छिपाकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने तमाम लोगों से पूछताछ की। चौकीदार, कामगार व परिवार के लोगों के मोबाइल की काल डिटेल मैच की, तब जाकर आरोपित तक पुलिस पहुंच सकी।
पुलिस को भटकाता रहा आरोपी
आरोपित खुद पर से पुलिस का ध्यान भटकाने की कोशिश करता रहा। पूछताछ में हर बार दूसरों पर हत्या का आरोप लगाता। बार-बार बयान बदलने के चलते पुलिस को उसपर शक हुआ। जब सख्ती से पूछा तो आरोपित ने सारी बात उगल दी।
आरोपित की निशानदेही पर आलाकत्ल दाव बरामद हो गया है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कामगारों को पहुंचाता है भोजन
एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र स्थित गांव धौलड़ी का इमरान है। वह मजदूरी के साथ पूठरी क्षेत्र में आग के बाग में काम करने वाले कामगारों को भोजन पहुंचाने का काम करता है। वह रोजाना उनके घर जाता और वहां से टिफिन पैक कराकर खेतों में पहुंचाता।
बेटी का करता था पीछा
इसके बदले कामगार उसे रुपये देते थे। पूठरी गांव में संजय के बाग पर कार्यरत चौकीदार अब्बास उर्फ बुद्धू के घर भी इमरान जाता था। वहां इमरान की नजर उनकी बड़ी बेटी पर गई। वह आए दिन उसका पीछा करने लगा। कुछ दिन पहले जब वह टिफिन लेने गया तो घर पर बेटी अकेली थी।
शुरू हो गई गाली-गलौज
इमरान ने उसपर अश्लील फब्तियां कसी। वह उसे आए दिन तंग करने लगा। परेशान आकर बेटी ने पिता अब्बास को सारी बात बता दी। इमरान की हरकत से अब्बास गुस्सा था। 23 जून को जब इमरान खाना लेकर खेत पर पहुंचा तो अब्बास ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी।
हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट
बेटी पर गलत नजर रखने पर इमरान को जान से मारने की धमकी दी। इससे गुस्साए इमरान ने तभी अब्बास को पीटना शुरू कर दिया। पास में ही पड़े धारदार हथियार से अब्बास के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अधिक खून बहने से अब्बास की मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि आरोपित का मकान अब्बास के पास ही है। वह पिछले दस साल से कामगारों को टिफिन पहुंचाने का काम कर रहा है।
यह था मामला
धौलड़ी गांव के अब्बास का शव 23 जून को पूठरी गांव में आम के खेत पर मिला था। अब्बास इसी खेत पर चौकीदारी करते थे। उनके दामाद रजी अब्बास की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। वारदात के पर्दाफाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई थी।