उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुई एक महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि महिला का कातिल और कोई नहीं बल्कि उसी की सास है। सास ने अपनी ही बहू बेरहमी से हत्या कर दी और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी रच डाली। जांच में जुटी पुलिस ने महज 48 घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को गुमराह करने के लिए ससुराल वालों ने रची थी लूट की कहानी
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गजरौला कोतवाली इलाके की है। जहां रविवार यानी 25 जून को एक घर में नवविवाहिता कोमल (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस को शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी। पूछताछ में ससुराल वालों ने बताया कि घर में डकैती हुई है। छत के रास्ते से घर में घुसे बदमाशों ने ही कोमल की हत्या की और फिर कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि वारदात के समय सिर्फ कोमल ही घर पर थी। वहीं, जब वह घर लौटे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। आनन-फानन में वह कोमल को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी सास ने रोने का नाटक करके अपनी तबीयत खराब कर ली। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। उसने रोते हुए पुलिस से कहा कि अगर वो बाजार न जाती, तो शायद उसकी बहू की हत्या न होती।
CCTV से हुआ घटना का खुलासा
मामले की जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा। जिसमें कोमल की सास राधिका हड़बड़ी में हाथ में पिस्टल लेते हुए घर में जाती हुई दिखाई दी। जिससे पुलिस को कोमल की सास राधिका पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने सास राधिका को शक के घेरे में रखते हुए मामले की जांच की। इसके साथ ही मृतका से मायके वालों से भी पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने सास को वीडियो दिखाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया।
आरोपी सास बोली- ‘बहू पढ़ी-लिखी थी…’
आरोपी सास राधिका ने पुलिस को बताया कि ‘बहू कोमल पढ़ी-लिखी थी और वह कनाडा जाना चाहती थी। इसलिए वह घर का कोई काम नहीं करती थी सारा दिन कनाडा जाने की तैयारी करती रहती थी। बेटे को लेकर अलग रहना चाहती थी। आरोपी सास ने बताया कि मेरा बेटा मुझसे हमेशा शिकायत करता था कि ये कैसी बहू लाई हो? बहुत दिनों से मैं उसे मारने की प्लानिंग कर रही थी। बीती 25 जून को घर पर कोई नहीं था तो मैंने बहू के माथे पर बंदूक रखी और गोली चला दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।’
PunjabKesari
’10 हजार में खरीदा था तमंचा’
आरोपी सास ने आगे बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने घर का सारा सामान बिखेर दिया ताकि किसी को भी उस पर शक न हो। घर के बाकी सदस्यों को पहले ही किसी न किसी काम से घर से बाहर भेज दिया था। हत्या करने के बाद उसने चिल्लाकर लोगों को अपनी बहू की हत्या की जानकारी दी।
कनाडा जाना चाहती थी कोमल
वहीं, कोमल की मां गीता चौधरी ने कोमल के ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि कोमल का पति और उसकी सास अक्सर फोन कर बेटी को घर ले जाने की बात करती थी। वो लोग उसे बहुत परेशान कर रहे थे। उन्हीं ने मेरी बेटी को मारकर लूट की झूठी कहानी बनाई है।
उन्होंने आगे बताया कि अपनी इकलौती बेटी कोमल की शादी 23 नवंबर 2021 को अमित से की थी और शादी में काफी दहेज भी दिया था। उनकी बेटी पढ़ाई में काफी होशियार थी। यही वजह थी कि वह आईलेट्स करने के बाद अब विदेश (कनाडा) जाने की तैयारी में थी।