आराः बिहार के आरा जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया, जहां पर एक तेज रफ्तार कार बालू लदी खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार सवार एक एनडीआरएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि जवान की पत्नी, बेटा और बेटी घायल हो गए। वहीं, टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना नेशनल हाईवे पर कोईलवर थाना मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव निवासी शंकर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र नंद कुमार सिंह के रूप में हुई है। घायलों में नंद कुमार की पत्नी महिमा कुमारी, पुत्री सृजल सिंह (15 वर्ष), पुत्र नमन सिंह (12 वर्ष) शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नंद कुमार सिंह अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्री के साथ कार में सवार होकर पटना से अपने घर आरा आ रहे थे। इसी बीच कोईलवर थाना अन्तर्गत कोईलवर मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
परिजनों में पसरा मातम
वहीं, इस हादसे में नंदकुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बचाव कार्य करते हुए कार में सवार घायल मृत एनडीआरएफ जवान की पत्नी बेटे और बेटी को किसी तरह से कार से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नन्दन सिंह की मौत की सूचना मिलते ही परिजन के साथ दर्जनों लोग कोईलवर पहुंचे, जिन्होंने विभत्स सड़क दुर्घटना देख सहम गए। बता दें कि मृत एनडीआरएफ जवान मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव निवासी है, जो पटना मुख्यालय में एनडीआरएफ के 9 बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। नंदकुमार अपने परिवार के साथ हाल के दिनों में शिवगंगा नगर, मझौंवा आरा में अस्थाई रूप से रह रहे थे। इस घटना के बाज मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।