दिल्ली की कानून व्यावस्था को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे है। दिल्ली में चोरी की वारदातें भी बढ़ते जा रही हैं। दिल्ली के लाहोरी गेट के तेलियां मार्केट में दो चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए है।
पांच दुकानों में की थी चोरी
चोरी की वारदात की जांच के दौरान पुलिस को ये सीसीटीवी हाथ लगा है। इस कैमरे की फुटेज के जरिए साफ देखा जा सकता है कि दोनों चोरों ने पहले आसपास देखा कि कोई उन्हें देख तो नहीं रहा। यह वारदात 27 जून को घटी थी। मौका पाते ही दोनों चोरों ने दुकान के अंदर जाकर चुपचाप चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, इन चोरों ने पांच दुकानों में चोरी की थी।