कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में पिपली रोड पर गांव निवारसी के पास ट्रक और ऑल्टो कार की टक्कर हो गई। हादसे में ऑल्टो कार सवार मामा-भांजे की मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त 27 वर्षीय विकास निवासी झिवरहेड़ी और शगुन निवासी काठगढ़ के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि पिपली से एक ट्रक आ रहा था। ड्राइवर तेज रफ्तार में लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था। ओवरटेक करते हुए लाडवा से पिपली जा रही ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। इससे कार ट्रक के नीचे घुस गई। लोगों ने कार में फंसे बच्चे और कार सवार को कड़ी मशक्कत से निकाला। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।