बादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बादशाहपुर में एक टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई, मृतक की बेटी जब कॉलेज घर पहुंची तो मामला उजागर हुआ, पड़ोसियों की मदद से पुलिस को बुलाया गया, जहां स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें छानबीन में जुट गई, फिलहाल इस घटना को घर में लूट के इरादे से देखा जा रहा है, पुलिस की मामले की गम्भीरता से जांच में जुटी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ए.सी.पी. क्राइम टू सुखबीर सिंह, बादशाहपुर ए.सी.पी. मनोज कुमार व स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर मोजूद रहा और साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी की तलाश में जुट गये। फोरेंसिक टीम ने जरूरी सबूत जुटाते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बादशाहपुर कस्बे के बड़ा बाजार सरकारी डिस्पेंसरी के पास कपड़े सीलकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा मृतक 56 वर्षीय मधु सुदन सिंगला पुत्र रामा की सोमवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बिच गला रेतकर हत्या कर दी गई। चर्चा इस बात की भी है मधु सुदन के पास हत्या से कुछ देर पहले एक बिना मुछों वाला व्यक्ति बेठा हुआ था, जिसकी पहचान और अन्य चीजों की पुलिस अब तफ्तीश में जुटी है। मृतक की दो बेटियाँ व लड़का है जोकि अभी पढाई कर रहे है, मृतक टेलर का काम करता था और उसकी पत्नी गाँव में ही एक छोटे से स्कूल में नौकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे, ऐसे में इस घटना के बाद से उनके तीन बच्चों के सर से उनके पिता का हाथ उठ गया और घर में कमाने वाला भी एक व्यक्ति कम हो गया। जिसके बाद मृतक का परिवार पुलिस से उनके पिता की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय की मांग है, वही स्थानीय लोग सरकार से मृतक के परिवार के लिए कुछ सरकारी मदद से उनकी मदद की मांग कर रहे है।
हत्या की सूचना मिलते ही यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फेल गई, जिसके बाद गाँव के लोग धीरे-धीरे करके जुटने लगे और इस हत्या को लेकर कई तरह की चर्चाये करते हुए नजर आये। लोगों का कहना है कि बादशाहपुर कस्बे में पहली बार इतना बड़ा और दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ है, जिसमे मृतक की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई है। मौके परमृतक का शव बुरी तरह से खून में लथपथ था और फर्स पर चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा हुआ था। दिनदहाड़े कस्बे में हुई इस घटना ने गुरुग्राम पुलिस पर सेवा सुरक्षा को लेकर सवालियां निशान खड़े कर दिए है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जल्द से जल्द अपराधी को सख्त से सख्त सजा देने की गुहार लगा रहे है।
इस घटना के बाद आसपास जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक के घर की जमीन की आपसी तबादले को लेकर कुछ समझोता हुआ था। जिसके अवज में कई लाख रूपये मिले थे, जिसकी सूचना उनके परिचित व कुछ निजी लोगों को थी, लोग इस मामले को इन पैसों की लूट और घर में रखे कुछ कीमती ज्वैलरी तथा जरूरी सामान को लुटने से भी जोड़कर देख रहे है, बताया जा रहा है कि हत्या के बाद घर में रखा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के गेट खुले हुए थे
मृतक की हत्या की सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है, इसकी छानबीन में कई टीमें लगी हुई है। हत्या के क्या कारण अभी कुछ सामने नही आया है, इसकी जांच में पुलिस गहनता से कार्य कर रही है।