छपराः बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कार्पियो की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि भलुआ गांव निवासी शत्रुघ्न महतो की पांच वर्षीय पुत्री राधिका अपने घर के आगे खेल रही थी। इसी दौरान स्कार्पियो की चपेट में आने से राधिका घायल हो गई।
सूत्रों ने बताया घायल बच्ची को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।