राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद केभोपुरा कुटी क्षेत्र स्थित झुग्गियों में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। रात करीब 9:40 बजे सूचना मिलने पर दमकल की 12 गाड़ियों को साहिबाबाद, वैशाली, लोनी और मोदीननगर स्थित फायर स्टेशन से मौके पर रवाना किया गया। मंगलवार देर रात करीब एक बजे के आसपास दमकल कर्मी ने आग पर काबू पा लिया।
झुग्गियों में देर रात लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया । जिसके बाद तेजी से आग आसपास की सैंकड़ो झुग्गियों में रखे कबाड़ में फैल गई। जिसके कारण आग की लपकों के साथ तेज धुंआ गूंजने लगा। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। झुग्गियों में रहने वाले लोग आग लगते ही जान बचा कर झुग्गियों से बाहर निकल आए।झुग्गियों में रखा कबाड़ सहित लोगों के गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने के सही कारणों का पता अभी नही चल पाया है। आग की सूचना पर पुलिस सहित अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि झुग्गियों में रखे कबाड़ से आग ज्वलनशील होकर जल रही। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ है।