बिहार में बुधवार शाम मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला। पटना सहित राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान जमुई जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।
पूलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी दुखन मांझी (20) घर के बाहर खड़ा था तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अशोक पांडेय (63) खेत में काम कर रहा था तभी वज्रपात हुआ, जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई। इसके अलावा जिले के बरहट थाना क्षेत्र में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान साजन मांझी (10) और मनीष मांझी (12) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, मौसम विभाग ने अनुसार, कई जिलों में आज से 24 जून तक बारिश होने की संभावना है। विभाग ने आज यानि गुरुवार को अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 12 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।