बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों शुरू कर दी है। बसपा भी भाजपा और समाजवादी पार्टी की तरह चुनाव में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। इसी के मद्देनजर मायावती ने कल यानी बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बैठक बुलाई है। इस बैठक की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर दी।
बसपा चीफ ने इस बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट, सभी मण्डल तथा सभी ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण रणनीतिक बैठक कल लखनऊ में आहूत।”
अखिलेश ने किया सभी सीटों को जीतने का दावा
बता दें कि सभी राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा और सपा ने तो 80 की 80 सीटों को पाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, कांग्रेस और बसपा भी चुनाव की तैयारियों में लगी है। अखिलेश यादव भी आगामी चुनाव को लेकर काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों एक दावा किया था, जिसमें कहा था, “समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 80 सीट जीतेगी।”
BJP ने भी की चुनाव की तैयारी
दूसरी तरफ भाजपा ने भी अपने 80 की 80 सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने पहले चुनाव में हारी हुई सीटों को पाले में करने के लिए विस्तारकों को जिम्मेदारी सौंपी है। पहले चरण में लोक सभा क्षेत्र और उनके क्षेत्र में स्थित विधानसभा क्षेत्र में विस्तारक नियुक्त किए गए है। यह विस्तारक हारी हुई सीटों पर भाजपा के लिए चुनावी जमीन तैयार करने का काम करेंगे। विस्तारको को हारी हुई 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन का एजेंडा सौंपा गया है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर हर महीने इनसे फीडबैक ली जाएगी।