Ujjain: इंटर्नशिप से घर लौट रहे नर्सिंग कॉलेज के चार स्टूडेंट्स को विष्णुपुरा में पांच बदमाशों ने गाली-गलौच करते हुए जमकर पीटा और उनसे मोबाइल व रूपए छीनने की भी कोशिश की। इस बीच एक स्टूडेंट ने वीडियो भी बनाया है। घटना में चारों स्टूडेंट घायल हो गए। उन्होंने नीलगंगा थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों पर मामला दर्ज करते उनकी तलाश शुरु कर दी है।
दरअसल, राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगधार के रहने वाले राहुल पिता पीरू सिंह, गोविंद पिता भेरू सिंह, कमल पिता श्याम सिंह और जितेंद्र पिता उमराव सिंह सुभाष नगर स्थित सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र हैं। सभी सिंधी कॉलोनी में रहते हैं और जिला अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे हैं। सोमवार शाम 6.30 बजे चारों युवक माधव नगर रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए विष्णुपुरा पहुंचे जहां नशे में धुत्त पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मोबाइल व रुपए छीनने की कोशिश करते हुए लाठी, डंडे और पत्थरों से मारपीट की। घटना में चारों स्टूडेंट घायल हो गए। उन्होंने नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि उन्हें सूचना मिली सांवराखेड़ी ब्रिज के पास कुछ युवक बैठे हैं और यंत्र महल मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर कान्हा उर्फ संजू पिता सुरेश डोडिया निवासी विवेकानंद कॉलोनी, चेतन पिता नरेंद्र निर्मल निवासी विष्णुपुरा, विशाल पिता किशोर मराठा निवासी शिप्रा विहार नागझिरी, रवि उर्फ बटला पिता कैलाश वाड़िया निवासी विष्णुपुरा और यश पिता रमेश हरदेनिया निवासी विष्णुपुरा को पकड़ा। इनसे तीन चाकू, एक छुरा, लोहे की रॉड और लाल मिर्च जब्त की गई है। इन्हीं बदमाशों ने चारों स्टूडेंट्स के साथ भी बेरहमी से मारपीट की थी। जांच में पता चला कि बदमाश चेतन निर्मल को पिछले साल अगस्त में जिलाबदर किया था लेकिन वह शहर में ही घूम रहा था।