मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। केजरीवाल ने रैली को “तोड़फोड़” करने का आरोप लगाया और इसे “कायरता” का कार्य करार दिया। मैं यहां आया, मैंने 15-20 लोगों को यहां कुर्सियां हटाते और फेंकते देखा। यह कायरता का काम है।’केजरीवाल राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे।
AAP राजस्थान में जनसभाएं कर रही है क्योंकि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपका काम आपके लिए बोलता है। आपने 5 साल काम नहीं किया और यही कारण है कि आप आम आदमी पार्टी की रैलियों को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।’
केजरीवाल ने दावा किया कि राजस्थान में गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले 4-5 वर्षों में कोई काम नहीं किया गया है। केजरीवाल ने कहा, “जब हम यहां आ रहे थे तो हमने देखा कि गहलोत साहब ने पूरे गंगानगर और इस स्टेडियम के आसपास अपने पोस्टर लगाए हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने पिछले 5 साल काम किया होता, तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ता।” केजरीवाल ने सीएम गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर आप राजस्थान के लोगों से प्यार करते, तो आप शांति से होते। आप मेरी रैलियों में तोड़फोड़ नहीं करते।”
केंद्र में अनपढ़ लोग चला रहे सरकार
केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि आज केंद्र में अनपढ़ लोग सरकार चला रहे हैं और उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। केजरीवाल ने कहा कि जब वह बच्चे थे तो उन्होंने राजनेताओं को यह कहते सुना था कि भारत 20 साल में एक विकसित देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण सुना था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत 2047 तक विकसित देश बन जाएगा।
केजरीवाल ने रविवार को श्रीगंगानगर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हम आपकी बातों पर कैसे भरोसा करें? वे झूठ बोल रहे हैं। वे कुछ नहीं जानते। आज केंद्र में अनपढ़ लोग सरकार चला रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र सरकार में पढ़े-लिखे लोग होते तो नोटबंदी और कृषि कानून नहीं लाते।
केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वे अगली बार साक्षर लोगों को वोट दें, अनपढ़ लोगों और फर्जी डिग्री रखने वालों को वोट ना दें। उन्होंने कहा, ‘‘ वे (भाजपा के लोग) मुझसे चिढ़ते हैं, क्योंकि मैं पढा लिखा हूं, इंजीनियर हूं, आईआरएस अधिकारी रहा हूं। लेकिन ये लोग अनपढ़ हैं, इनकी डिग्री फर्जी है।” उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के शासन पर हमला करते हुए कहा कि दोनों दलों ने राजस्थान समेत पूरे देश को लूटा है।