जींद: कहते है आवश्यकता से अधिक कर्ज लेना इंसान की जिंगदी हराम कर देता है। ऐसे में जीवन की समस्याएं सुलझने की बजाय और ज्यादा बिगड़ने लगती है। ऐसा ही एक मामला जींद से निकलकर सामने आया है,जहां फाइनेंसर से तंग आकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गिरफ्तारी का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी ने बताया कि सुनीता ने बताया कि उसका पति फेरी लगाकर गैस-चूल्हे ठीक करने काम करता था। वह पवन नामक फाइनेंसर से पैसा लिया था,जिसे किस्तों में पड़ता था। पैसों के किस्त ज्यादा हो गए और पवन और उसके पिता घर पर आए। इस दौरान मृतक के पत्नी के साथ गाली-गलौज करने के बाद चले गए।वहीं सतीश को इस बारे में पता चला तो वह घर से बाहर निकल गया और जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके बाद वह घूमने के लिए नहर किनारे चला गया और वहीं बेहोश हो गया। इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही मौके पर पहुंच गए और उसे तुंरत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।