डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में स्कूटी सवार घायल हो गया। पुलिस ने स्कूटी सवार को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचा दिया और आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस पकड़े गए आरोपी कार चालक से पूछताछ कर रही है। बता दें कि दुर्घटना लाला लाजपत राय मार्ग पर डिफेंस कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास हुई है। हादसे के बाद मार्ग पर यातायात को सुचारू करा दिया गया है।