अंबाला:पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को काबू किया है, जिसके कब्जे से ट्रामाडोल की 10 हजार 800 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं, जिनका वजन करने पर 5 किलो 823 ग्राम हुआ है। खास बात ये है कि कैप्सूल के बॉक्स पर कैप्सूल नोट टू बी सोल्ड हरियाणा एंड पंजाब लिखा हुआ था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके गहन पूछताछ में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, टीम हरि पैलेस मोड़ के पास गश्त पर तैनात थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि हेडा कॉलोनी निवासी बंटी नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता है। आरोपी अंबाला कैंट से नशीले कैप्सूल लेकर अपने घर की तरफ जाएगा।
पुलिस ने रात 11 बजे हरि पैलेस के पास नाकाबंदी करके मुखबिर के इशारे पर काबू किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद किया, जिसकी तलाशी लेने पर नशीले कैप्सूल के 45 डिब्बे बरामद किए। प्रत्येक डिब्बे में 10-10 पत्ते मिले, जिनमें 24-24 कैप्सूल बरामद हुए। एक डिब्बे में 240 कैप्सूल और 45 डिब्बों में 10 हजार 800 कैप्सूल बरामद किए।