मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में हुए अग्निकांड को लेकर विपक्ष लगातार राजनीति कर रहा है। सतपुडा भवन के तीन माले में लगी इस भीषण आग में कई फाइल और डाटा जलकर खाक हो गया है जिससे अब विपक्ष पार्टियां इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचिका राय गुप्ता ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार डर गई है और उन्हें लग रहा है कि आम आदमी पार्टी की अगर सरकार बन गई तो ऐसे में कई भ्रष्टाचार की परतें खुल जाएगीं जिस के डर से वर्तमान में भाजपा की सरकार के मुखिया शिवराज सिंह के द्वारा भ्रष्टाचार की फाइलों को जलाकर खाक करवा दिया है।
वही आपको बता दें दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री एवं आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का ग्वालियर 24 तारीख को कार्यकम को लेकर आगमन है लेकिन प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए आप पार्टी की उपाध्यक्ष रुचिका राय ने बताया कि आप पार्टी को कार्यक्रम के लिए प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है। इसकी भी बड़ी वजह उन्होंने सरकार को बताया है और उन्होंने सीधा सीधा आरोप सरकार पर लगाते हुए कहा है कि सरकार अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी से डर गई है। ऐसे में कार्यक्रम के लिए अनुमति ना देना सीधा सीधा पार्टी से घबराहट नजर आ रही है। वही रुचिका राय गुप्ता ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल आएंगे चाहे फिर उसके लिए कुछ भी करना पड़े और आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयारी के साथ उनका कार्यक्रम कराएगी।