बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी( Jitan Ram Manjhi) ने गया के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि महागठबंधन से हमारी पार्टी इसलिए अलग हुई क्योंकि नीतीश कुमार जी कुर्सी कुमार है। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार तेजस्वी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।
मांझी ने कहा कि नीतीश खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए भाजपा के साथ जाकर मुख्यमंत्री बन जाएंगे, लेकिन तेजस्वी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे? हमारी पार्टी गरीब हित के लिए है। हमने गरीब हित को देखते हुए पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। वही माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटी-दमाग के जदयू पार्टी में शामिल होने पर मांझी ने बताया कि यह अच्छी बात है। एक मांझी निकला है तो दूसरे मांझी को शामिल कर रहे हैं। जब दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की बात हो रही है तो वे कहा है? कहीं नहीं वह अपनी भूमिका दिखाएं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गया के सत्येंद्र गौतम जो 56 दिनों तक संघर्ष कर दिल्ली में राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि दशरथ मांझी को भारत रत्न मिले।