दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रेमी-प्रेमिका ने फंदा लगा कर दी जान
रोहिणी सेक्टर 34 में प्रेमी-प्रेमिका ने शुक्रवार सुबह पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी की पहचान मनोज व प्रेमिका की पहचान मीरा के रूप में हुई है।
पुलिस जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो मीरा पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी। उसके पैरों में मनोज पड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मनोज सिविल डिफेंस वॉलिंटियर के रूप में काम करता था और मीरा से प्रेम करता था। मीरा पहले से शादीशुदा थी व काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी।
मनोज व मीरा एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन मनोज के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने मनोज का रिश्ता कहीं और तय कर दिया था। इसी को लेकर शुक्रवार सुबह पहले मनोज ने आत्महत्या की फिर मीरा ने भी मौत को गले लगा लिया।