मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम सालई ढाणा में अज्ञात हत्यारों ने खेत मे बनी अपनी टापरी के बाहर सो रहे पति पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। दोनों रात में खाना खाकर गांव में स्थित घर से खेत मे सोने आये थे। सुबह बेटे ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हत्याकांड की सूचना मिलते ही खंडवा के पिपलौद थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शंका है कि परिवार के ही किसी शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है।
खंडवा के ग्राम सालई ढाणा में गांव के बाहर शंकरलाल का खेत है। गांव में मकान होने से तीन बेटे अपने परिवार के साथ वहां रह रहे थे। सुबह एक बेटा उमेश अपनी दादी मंगरा बाई के साथ खेत मे मक्का की फसल में खाद डालने आया था। उसने खटिया पर सो रहे अपने माता-पिता को आवाज दी। जब उनकी तरफ से जवाब नहीं आया तो उमेश उन्हें उठाने पहुंचे। खटिया के पास खून पड़ा हुआ देख कर वह कांप गया था। शंकरलाल और काली बाई ने गले तक चादर ओढ़ रखी थी। उमेश ने चादर हटाकर देखा तो दोनों के गले किसी धारदार हथियार से रेते हुए थे। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
पिपलौद थाना प्रभारी हरिसिंह रावत ने पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर सर्चिंग शुरू कर दी। वही कुछ देर बाद जिला मुख्यालय से एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल भी घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किस वजह से की गई है और हत्यारे कौन हैं।
खंडवा पुलिस एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पिपलौद थाना क्षेत्र में एक घटनाक्रम हुआ है यह एक पति पत्नी की गला रेती हुई लाश गांव से कुछ दूर उनके खेत में मिली है। दोनों के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है। हमारी एफएसएल टीम भी जांच कर रही है। मैं स्वयं भी घटना स्थल पर हो कर आया हूं। वहां से हमें महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। हम उसी लीड पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। प्राथमिक जांच में पारिवारिक कारण ही सामने आ रहे हैं।