कासगंज जनपद में अलग-अलग तीन बारात में सहभागिता करने गये 4 दर्जन से अधिक बाराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये। तबियत खराब होने पर सभी बारातियों को कासगंज, अमांपुर, पटियाली के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कासगंज जिला अस्पताल के सीएमएस संजीव सक्सेना के मुताबिक सभी बारातियों की हालत खतरे से बाहर है।
बता दें कि कासगंज जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ, संजीव सक्सेना के मुताबिक चार दर्जन से अधिक बुजुर्ग, बच्चे और युवक-युवतियां फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। यह सभी बाराती बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है सोरों के मनिकापुर से रज्जी नगला प्रकाश की लड़की दीक्षा की बारात आई थी, बारात में खाना खाने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये। वहीं दूसरी बारात किलोनी रफातपुर गांव से भरत सिंह के लड़के की अमांपुर के गांव ईशेपुर गई थी, यहां भी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं।
वहीं तीसरी बारात छर्रा से पटियाली थाना क्षेत्र के गोंडा गांव गई थी, यहां भी खाना खाने के बाद बारातियों का स्वास्थ्य खराब हो गया। तीनों बारातों की बात करें तो कुल मिलाकर चार दर्जन से अधिक बाराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। एक साथ अलग-अलग हुई तीन बारात के बारातियों की हालत खराब होने से हड़कंप मच गया। हालांकि चिकित्सकों के मुताबिक सभी की हालातों में सुधार हैं।