पानीपत : शहर के सेक्टर 12 में रहने वाले सिविल अस्पताल में एमपीएचडब्ल्यू के कर्मचारी करीब 40 वर्षीय राकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। राकेश की मौत को लेकर उसके ससुर कर्मवीर ने राकेश के पिता और भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है। कर्मवीर ने बताया कि उनके पास फोन आया था कि राकेश की सोफे से गिरने से मौत हो गई है, जिसके बाद वह आनन-फानन में घर पहुंचे तो कमरे में पानी पड़ा हुआ था और बहुत सारा खून था। कर्मवीर ने राकेश के पिता और भाई पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राकेश का प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने परिवार वालों के साथ अक्सर लड़ाई झगड़ा रहता था। कर्मवीर ने बताया कि वह अपने दूसरे बेटे के नाम सारी जायदाद करना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने यह साजिश रची है। रोते बिलखते राकेश के ससुर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर न्याय की मांग की है।
वहीं मृतक राकेश के पिता ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि क्या कोई पिता अपने बेटे की हत्या कर सकता है। राकेश के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बड़े दुख की बात है कि उसका ससुराल पक्ष इस तरह के आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि राकेश हमसे अलग रहता था और ना ही कोई प्रॉपर्टी का विवाद था।
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश के शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को शव गृह में रखवाया। जहां पुलिस की निगरानी में राकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और परिजनों के बयान लेकर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस मामले में छानबीन करके क्या कार्रवाई अमल में लाती है