कानपुर: औरैया जिले में पुलिस ने बांदा के एक व्यवसायी से 50 किलोग्राम चांदी लूटने की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी में तो पुलिस वालों की चांदी है, भाजपा राज में भ्रष्ट्रचार की आंधी है। दरअसल, भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर, दरोगा और एक हेड कांस्टेबल ने चार दिन पहले कार का पीछा कर औरैया कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से 50 किलो 50 kg silver चांदी लूट ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी। इस दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एसएचओ और उपनिरीक्षक निलंबित
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की पहचान भोगनीपुर (कानपुर देहात जिला) के थाना प्रभारी (एसएचओ) अजय पाल और एक उपनिरीक्षक चिंतन कौशिक के रूप में की गई है और दोनों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अजय पाल और कौशिक के आधिकारिक आवास से बरामद की गई 50 किलोग्राम चांदी की कीमत करीब 37 लाख रुपये है। इस मामले में फरार आरोपी हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव को भी निलंबित कर दिया गया है।
आरोपी की तैनाती कानपुर देहात में थी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निलंबित तीनों पुलिसकर्मी कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर थाने में तैनात थे। बांदा के छोटी बाजार खिन्नी नाका निवासी मनीष सोनी उर्फ सागर ने फोन पर बताया कि वह अपने चचेरे भाई रवि सोनी, पत्नी सोनाली सोनी और बेटी आशी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रास्ते बांदा से औरैया जा रहे थे, लेकिन मंगलवार को पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों तथा दो अन्य लोगों ने उनकी कार को रोक लिया। उन्होंने बताया कि कारबाइन गन के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी ने चालक जगनंदन से अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा और पहचान पत्र नहीं दिखाने पर उसे कार से नीचे उतार दिया।