दिल्ली एयरपोर्ट पर सोना तस्करों के हौसले बुलंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने करीब 62 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को टर्मिनल 3 पर एपीआई प्रोफाइलिंग के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।
1200 ग्राम सोना जब्त
अधिकारियों ने बताया कि दोनों विदेशी सोने को भारत में स्मगल करने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों के सामान की विस्तृत जांच करने के दौरान 1,200 ग्राम सोना बरामद हुआ। यह सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त किया गया है। आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है।