जिले की हाबड़ी निवासी एक महिला को साइबर ठग ने खुद को उसका रिलेटिव बताकर की ठगी। मिली जानकारी के अनुसार महिला को साइबर ठग ने उसका कनाडा गया हुआ रिश्तेदार बताकर 6 लाख रुपये ठग लिए। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुण्डरी थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मामले में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हावड़ी निवासी शगन दीप कौर ने पुलिस को शिकायत साइबर ठगी की शिकायत दी है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी ताई जसवीर पराई कौर ने कहा के उसके व्हाट्सएप पर कनाडा गए हुए एक रिश्तेदार का फोन आया है। जिसने उसके खाते में $24000 डालकर स्लिप भेजी है।
उसके बाद आरोपी ने अगले दिन दोबारा फोन आया और कौशिक रॉय नाम के व्यक्ति के खाते का डिटेल भेजकर उसमें 6 लाख रुपये डालने कहा। शिकायतकर्ता ने बताया की उसने अपनी ताई के कहे जाने के अनुसार आरोपी के खाते में 6 लाख रुपये दिए। इसके बाद बैंक में पता किए जाने पर फर्जी स्लिप पाई गई। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत पर संज्ञान लेते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।