दिल्ली के डीडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार एनटीपीसी ईको पार्क के पास दो बाइक सवार युवकों ने व्यक्ति को गोली मार दी। गोली लगने से 38 वर्षीय शख्स बुरी तरह से घायल हो गया।
पुलिस ने इस घटना के बारे जानकारी देते हुए बताया, शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे करीब एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि कालिंदी जैतपुर रोड पर ईको पार्क के पास दो बाइक सवार युवकों ने बाइक चालक को गोली मार दी है।
बाइक और तीन कारतूस बरामद: पुलिस
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लोगों ने पहले ही पीड़ित को एम्स के ट्रामा सेंटर पर भर्ती करा दिया। साथ ही घटनास्थल पर एक बाइक और तीन कारतूस बरामद किए। पीड़ित की पहचान 38 वर्षीय बबलू पुत्र गफूर निवासी मदनपुर खादर के रूप में हुई है।
मामा के साथ जा रहा था पीड़ित
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने अपने बयान में बताया जब अपने मामा के साथ करीब रात साढ़े 8 बजे एनटीपीसी ईको पार्क होकर मोलरबंद जा रहा था। वह जब करीब पौने नौ बजे ईको पार्क के पास पहुंचा तो पटाखे चलने की आवाज सुनी। उसपर उन्होंने सोचा कि उनका टायर फट गया है।
जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसकी बायाईं की ओर से एक बाइक पर दो लड़के आ रहे थे, लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाता उन्होंने दो राउंड फायरिंग कर दी। इससे उसका बायां हाथ और घुटना घायल हो गया।
पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।