कृष्णा नगर इलाके में लूटपाट के लिए घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी का गला रेतकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान राजरानी करार (64) और उनकी बेटी गिन्नी करार (30) के रूप में हुई है। फ्लैट क हाल में दोनों के शव सड़ी गली हालत में मिले हैं। शव को कीड़े खा रहे थे।
शव पांच से छह दिन पुराने होने की आशंका
पुलिस को आशंका है कि पांच से छह दिन पुराने शव हैं। घर की अलमारियां खुली मिली हैं। खबर लिखे जाने तक एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही थी। कृष्णा नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे सूचना मिली थी कि कृष्णा नगर के ई-ब्लाक मकान नंबर 17/2 की पहली मंजिल पर दो सौ गज में बने फ्लैट से दुर्गंध आ रही है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा दरवाजा बंद है, दरवाजे पर दो तरह के आटोमैटिक ताले लगे हुए हैं। पुलिस पड़ोसी की बालकनी से महिला की बालकनी में पहुंची और खिड़की तोड़कर अंदर गई। मां-बेटी के शव हाल में पड़े हुए थे, शव को कीड़े खा रहे थे।
राजरानी का हो गया था अपने पति से तलाक
जांच में पता चला कि राजरानी का अपने पति से तलाक हो गया था, वह बेटी के साथ अकेली रहती थी। वह आकाशवाणी से सेवानिवृत्त थी। उनकी बेटी एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी और पिछले कई महीनों से वर्क फ्राम होम कर रही थी। कुछ वर्ष पहले बुजुर्ग के पति की मृत्यु हो गई थी। घर से क्या सामान लूटा गया है, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
परिचितों पर हत्या का शक पुलिस को जांच में पता चला कि बुजुर्ग ने अपने घर में आटोमैटिक ताला लगाया हुआ था। वह ताला महिला और उनकी बेटी के फिंगरप्रिंट से खुलता था। पुलिस को आशंका है कि बुजुर्ग के किसी परिचित ने वारदात को अंजाम दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने दरवाजे का ताला नहीं खोला था, वह पड़ोसी की बालकनी से बुजुर्ग घर आना जाना कर रही थी।
पड़ोसियों से बहुत कम बात करती थीं मां-बेटी
जिस घर में वारदात हुई उसकी दूसरी मंजिल पर रहने वाले मनोज जैन ने पुलिस को की सूचना दी थी। मनोज ने जागरण से बातचीत में बताया कि करीब चार साल पहले बुजुर्ग व उनकी बेटी कृष्णा नगर में रहने आई थीं।
उनका स्वभाव गुस्से वाला था, अक्सर पड़ोसियों से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थीं। इसलिए कोई पड़ोसी उनसे ज्यादा बात नहीं करता था। मां-बेटी बहुत कम ही अपने फ्लैट से बाहर निकलती थी।
पिछले कुछ दिनों से उनके घर से दुर्गंध आ रही थी, ऐसा लग रहा था जैसे कोई चुहा मर गया। लेकिन बुधवार को दुर्गंध ज्यादा आने पर पुलिस को सूचना दी गई।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि आरोपितों की पहचान के लिए बुजुर्ग के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। शव कितने दिन पुराने हैं इसका पता नहीं चल पाया है, पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा। कुछ लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।