गाजियाबाद के पटेल नगर में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और अन्य ससुरालजन पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर 23 अक्टूबर को उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इस मारपीट में उसका हाथ और पैर टूट गए। पीड़िता की तहरीर पर सिहानी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रजापुर गांव के रहने वाले पीड़िता के पिता श्रीराम शर्मा ने बताया कि उन्होंने करीब ढाई साल पहले अपनी बेटी की शादी पटेल नगर में रहने वाले अंकुर शर्मा के साथ की थी। अंकुर जलकल विभाग में ऑपरेटर है। शादी के बाद से ही आरोपी और उसके परिवार वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने अपनी बेटी का घर उजड़ने से बचाने के लिए कई बार सामाजिक तौर पर समझौता कराया। एकाध बार आरोपियों की मांगें पूरी भी कीं, लेकिन उनकी मांग कम होने का नाम नहीं ले रहीं।
पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ 23 अक्टूबर की शाम इस कदर मारपीट की गई कि उनकी बेटी के हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि पैर में तीन जगह फ्रेक्चर आ गए। महिला के पिता ने बताया कि जानकारी होने पर वह अपनी बेटी को घर ले आए और पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ऐसे में आरोपी अब उनके ऊपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। सिहानी गेट थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच कराई जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के भी प्रयास चल रहे हैं।