इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का 55वां मुकाबला सोमवार को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच बीते 5 अक्टूबर को हुए पिछले मैच में में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
बैंगलोर की टीम 13 मैचों में सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और छह मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, दिल्ली को भी अपने 13 मैचों में से सात में जीत और छह में हार मिली है। इस तरह से दोनों ही टीमों के पास 14 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर बैंगलोर दूसरे, जबकि दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
जानिए कब, कहां और कैसे इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं-
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL 2020 का 55वां मैच सोमवार 2 नवंबर को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाना है।
भारत में किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समय के मुताबिक यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा।
किसकी वजह से किंग्स XI पंजाब IPL 2020 में कर पाया कमबैक, सुनील गावस्कर ने लिया इनका नाम
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, इनरिच नॉर्टजे, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा, प्रवीण दूबे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI: देवदत्त पडीक्कल, जोश फिलिप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान सिंह, क्रिस मौरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उड़ाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
IPL 2020: गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- स्मिथ हैं राजस्थान रॉयल्स के खराब प्रदर्शन की अहम वजह
Delhi Capitals Full Sqad: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी सॉव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्जे, डैनियल सैम्स।
Royal Challengers Banglore Full Sqad: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मौरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडीक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उडाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम ज़म्पा।