उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अमन विहार इलाके में बृहस्पतिवार को एक गाय के अवशेष पाए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर इलाके की झाड़ियों से गाय के शरीर के कुछ हिस्से बरामद किए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशियों को मारने या अपाहिज बनाने का कृत्य करना) समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया, “मामले की जांच के लिए कई टीम का गठन किया गया है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगे की जांच जारी है।”