विवेक विहार स्थित क्रास रिवर मॉल के एक क्लब में इवेंट मैनेजर को गोली मार देने के मामले में शामिल एक आरोपित को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को मॉल के एक क्लब में देरी से पहुंचने पर प्रवेश देने से मना कर दिया गया। समय पर उपचार मिल जाने से इवेंट मैनेजर की जान बच गई। वारदात में शामिल दो अन्य को स्थानीय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीसरा आरोपित फरार था, जिसे अब दबोच लिया गया।
आरोपित को नाम फैज कुरैशी
विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए आरोपित का नाम फैज कुरैशी है। वह कबीर नगर, दिल्ली का रहने वाला है। उसे न्यू राजधानी एन्क्लेव मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया। पिछले साल फैज कुरैशी अपने दो दोस्त सलमान और बिट्टू के साथ क्रास रिवर मॉल के एक क्लब में गया था। जेसे ही तीनों ने क्लब में प्रवेश करने की कोशिश की, क्लब के कर्मचारियों ने समय सीमा के कारण उन्हें प्रवेश देने से इनकार कर दिया।
जबरन क्लब में प्रवेश करने लगे
इस बात पर तीनों नाराज हो गए और क्लब में जबरन प्रवेश करने के लिए झगड़ा करने लगे। झगड़े की सूचना मिलने पर जतिन सिंह उर्फ गोलू नाम के इवेंट मैनेजर ने गेट पर आकर तीनोें को समझाने की कोशिश की। लेकिन गुस्से में आकर सलमान नाम के युवक ने जतिन पर गोली चला दी थी। इस संबंध में जतिन के बयान के आधार आनंद विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जांच के बाद दो आरोपित सलमान और बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। फैज कुरैशी अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।
रविवार को क्राइम ब्रांच को फैज कुरैशी के एसके कैफे एंड बार, न्यू राजधानी एन्क्लेव मार्केट, दिल्ली में होने की सूचना मिली। संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा, डीसीपी सतीश कुमार के नेतृत्व में एएसआइ उपेंद्र की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फैज कुरैशी को वहां से दबोच लिया। फैज 10वीं पास है। बुरे तत्वों की संगति के कारण वह शराब पीने का आदी हो गया। उसे क्लबबाजी का शौक था।