अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार देर रात आईपीएल मैच के दौरान वीआईपी दर्शक दीर्घा में बैठे पिता-पुत्रों ने शराब की बोतलें फेंकी और महिला दर्शकों से अभद्रता की। रोकने पर पुलिस और दिल्ली कैपिटल्स टीम के स्टाफ से मारपीट भी की गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शख्स को दो बेटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम के हिल ए एरिया अतिविशिष्ट यानी वीआईपी दर्शक दीर्घा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मैच के दौरान तीन लोग अन्य दर्शकों पर ग्लास, शराब की बोतलें फेंक रहे हैं और अपशब्द कह रहे हैं। जब दिल्ली कैपिटल्स के स्टाफ ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो तीनों ने हमला कर दिया। टीम के महिला स्टाफ पर भी अभद्र टिप्पणी की।
इसके बाद स्टेडियम में तैनात पुलिसकर्मी आए तो तीनों ने इन पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह तीनों को दबोच लिया। इनकी पहचान दीपक मखीजा और उसके बेटे विशेष व वंश के तौर पर हुई है। पुलिस ने छेड़छाड़, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और काम में बाधा पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।