कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कानून के लंबे हाथ एक न एक दिन उसकी गर्दन तक पहुंच ही जाते हैं। ऐसा ही हुआ विगत 28 अप्रैल को। जहां रेवाड़ी के सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर लुटेरे लाखों की ज्वैलरी लूट ले गए जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अमित भाटिया ने बताया कि 28 तारीख को हुई यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसे आधार बनाकर पुलिस आगे बढ़ी और टीम गठित कर टेक्निकली मदद से आज जिले के गांव ओढ़ी निवासी मुख्य आरोपी दीपक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया । सहयोगी आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला है जिसकी बाइक को आरोपी दीपक ने वारदात में प्रयोग किया था। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पर काफी कर्जा था जिसे चुकाने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों से लूटे गए साठ लाख कीमत के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर पीड़ित सर्राफा व्यापारी और व्यापार मंडल के प्रधान ने भी लूटे गए गहनों की बरामदगी पर पुलिस का धन्यवाद किया।