चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा देश भर में चलाए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का बड़े पैमाने पर असर देखने को मिल रहा है। अभियान के लपेटे में अब तक चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के एक लाख से ज्यादा अधिकारी आ चुके हैं। इंडो-पैसिफिक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस (IPCSC) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में अब तक 110,000 से अधिक अधिकारियों को दंडित किया है। कम्युनिस्ट पार्टी के जिन अफसरों को करप्शन के मामले में पकड़ा गया है उनमें राज्य स्तर के अधिकारी, उप राज्य स्तर के अधिकारी, सैन्य आयोग के सदस्य, दर्जनों मंत्री स्तर के अधिकारी और सैकड़ों उप मंत्री स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
सजा पाने वालों में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के 15,000 सामान्य कैडर और ग्रामीण इलाकों और बिजनेस आदि कैडर के 76,000 अधिकारी शामिल हैं। ये आंकड़े पार्टी के अनुशासन निरीक्षण के लिए केंद्रीय आयोग के आधिकारिक वीचैट हैंडल और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राज्य पर्यवेक्षी आयोग से जारी की गई मासिक भ्रष्टाचार-विरोधी रिपोर्ट से लिए गए हैं। IPCSC की रिपोर्ट में दावा किया गया कि 111,000 लोगों पर इस साल की पहली तिमाही में जुर्माना लगाया गया है। जिनमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के प्रांतीय और प्रांतीय स्तर के कैडर, 633 विभाग-स्तरीय कैडर, 669 जिला-स्तरीय कैडर और 1000 टाउनशिप कैडर शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में अनुशासनात्मक निरीक्षण और पर्यवेक्षण एजेंसियों को 776,000 याचिकाएं और रिपोर्ट हासिल हुईं। जिनमें से 231,000 शिकायतें और आरोप थे। जांच के दायरे में आने वाले प्रमुख अधिकारियों में डू झाओकाई और ली जियाओपेंग शामिल हैं. मार्च की भ्रष्टाचार-रोधी रिपोर्ट के आंकड़ों में कहा गया है कि 7,021 गड़बड़ियों की जांच की गई और उनसे निपटा गया. डेटा में दिखाया गया है कि इनमें 10,285 अधिकारी शामिल हैं।