गुडग़ांव: फरुखनगर थाना एरिया में बिजली का काम करने के दौरान टावर से गिरने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में मृतक के परिजनों ने शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
दरअसल, गांव खेड़ा खुर्रमपुर में 400 केवी लाइन को ठीक करने का काम चल रहा था। झाड़ली-दौलताबाद 400 केवी लाइन को ठीक करने के लिए ठेकेदार के तीन कर्मचारी पश्चिम बंगाल मूल के रोहिम एसके, अनिरुल मियां और हुमायू टावर पर चढक़र काम कर रहे थे। ऐसे में कुंडा टूटने से तीनों कर्मी नीचे आ गिरे। जिनमें से रोहिम एसके, अनिरुल मियां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हुमायूं घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही फरुखनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची।
पुलिस को परिजनों ने किसी के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं दी है। जांच अधिकारी एएसआइ रूपेश कुमार का कहना है कि तीनों कर्मचारी टावर पर चढक़र झाड़ली-दौलताबाद 400 केवी लाइन को ठीक कर रहे थे। उसी दौरान कुंडा टूट गया। इससे तीनों सामान सहित नीचे गिर गए। कुंडा टूटने की वजह को लेकर जांच की जा रही है। बता दें कि झाड़ली-दौलताबाद 400 केवी लाइन हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के पास है। निगम के अंतर्गत कई ठेकेदार गड़बड़ी आने पर लाइनों को ठीक करने का काम करते हैं।