प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की, इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत को अपना मित्र बताया तो वहीं अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे बीच दुश्मनी नहीं है, सिर्फ विचारधारा की लड़ाई है। साथ ही गहलोत ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें तालमेल से काम करें तो देश अखंड तो होगा ही, साथ ही तेजी से विकास भी करेगा।
गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का सम्मान हो। पक्ष-विपक्ष मिलकर देश की सेवा करें। गहलोत ने कहा कि एक बार माॅब लिचिंग हो गई थी, तब पीएम मोदी ने कहा था कि ये असामाजिक तत्व है। गहलोत ने कहा कि विकास को हिंसा रोकती है। सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से सामाजिक सुरक्षा कानून बनाने की मांग की। गहलोत ने कहा कि पूरे देश में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू होना चाहिए। विदेश में हर सप्ताह भत्ता मिलता है। साथ ही गहलोत ने कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे…पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं।
‘नेगेटिव माइंड’ वाले कुछ अच्छा होता देखना नहीं चाहते: PM
पीएम मोदी ने राजस्थान से दिए अपने संबोधन में कहा कि देश में कुछ लोग इतनी नकारात्मकता से भरे हैं कि वह कुछ भी अच्छा होता देखना नहीं चाहते और जो लोग कदम कदम पर हर चीज वोट के तराजू से तोलते हैं वे कभी देश के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना नहीं बना पाते। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार, राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। प्रधानमंत्री राजसमंद के नाथद्वारा में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विकृत विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं कि देश में कुछ भी अच्छा होता हुआ वह देखना ही नहीं चाहते और उन्हें सिर्फ विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है।” मोदी ने कहा, ‘‘आपने कुछ सुना होगा, जैसे कुछ लोग उपदेश देते हैं कि आटा पहले या डाटा पहले, सड़क पहले या सैटेलाइट पहले… । पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार आज गांवों तक सड़क पहुंचाने के साथ ही, शहरों को भी आधुनिक राजमार्गों से जोड़ने में जुटी है।