उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक को वहां काम करने वाले सुरक्षा गार्ड ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देने वाले दीपक क्षेत्री नाम के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कोतवाली में धारा-307 में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
छुट्टी को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि गार्ड एक माह पहले बिना बताए छुट्टी पर चला गया था और दोनों में छुट्टी को लेकर विवाद हुआ। इसी बीच गार्ड दीपक ने प्रबंधक के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना से बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।। आग लगी देख अन्य लोगों ने किसी प्रकार से उस पर काबू पाया। सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में मदद की। इसके बाद बैंक मैनेजर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।
सुरक्षा गार्ड ने मैनेजर पर लगाया ये आरोप
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि घटना में प्रबंधक मुहम्मद ओवेस करीब 36 प्रतिशत जल गए हैं। देहरादून का रहने वाला क्षेत्री जम्मू-कश्मीर राइफल से सेवानिवृत्त है और पिछले दो साल से बैंक में सुरक्षा गार्ड का काम कर रहा था। सुरक्षा गार्ड ने मैनेजर पर छुट्टी देने में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसने जब भी छुट्टी मांगी, मैनेजर उसे अप्रूव नहीं करता था।