तीन नवम्बर को पटना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में 15 हजार पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती अलग-अलग जगहों और मतदान केंद्रों पर की गई है। इसके साथ ही जिला पुलिस बल के पांच हजार सशस्त्र बलों के जवान तैनात रहेंगे। वहीं तीन हजार होमगार्ड के जवानों को भी मतदान के दिन ड्यूटी पर लगाया गया है। बूथ के करीब पारा मिलिट्री फोर्स के जवान रहेंगे। किसी भी तरह के संदिग्ध पर नजर पड़ते ही पुलिस उसे हिरासत में ले लेगी। जरूरत पड़ी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
एसएसपी ने हर रोज गाड़ियों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। चुनाव के रोज बिना काम के सड़क पर तफरीह करने वालों पर कानून का डंडा पड़ेगा। एसएसपी ने कहा है कि पटना जिले के तीन संवेदनशील क्षेत्र दानापुर, मनेर और बख्तियारपुर में विशेष नजर रखी जा रही है। आला अफसरों को खुद वहां गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसी जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही पटना पुलिस दियारा इलाके में चौकसी बरत रही है। मतदान के दिन दियारा में पुलिस का घुड़सवार दस्ता तैनात रहेगा। जिले के सभी सिटी और ग्रामीण एसपी, डीएसपी खुद ऑन रोड रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
डायल 100 और कंट्रोल रूम अलर्ट मोड में
डायल 100 और कंट्रोल रूम में तैनात जवानों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। किसी तरह की सूचना मिलते ही उन्हें तुरंत संबंधित इलाके के पुलिस पदाधिकारी को खबर देनी होगी। सीसीटीवी कैमरे से भी पटना पुलिस अलग-अलग जगहों पर नजर रख रही है।
सीमावर्ती इलाकों पर रखी जा रही नजर
पटना पुलिस जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों पर नजर रख रही है। आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी लगाया गया है। संबंधित इलाके के थानेदारों को भी क्षेत्र में नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।
मतदान के दिन सुबह से ही अलर्ट रहेगी पुलिस
मतदान के दिन यानी तीन तारीख को पुलिस टीम सुबह पांच बजे से ही अलर्ट रहेगी। सभी थानेदार अपने इलाके के बूथों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा डीएसपी अपने अनुमंडल के सभी बूथों पर जाकर हालात का जायजा लेंगे। मतदान खत्म होने के बाद भी पुलिस ऑन रोड रहेगी।