कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों को प्रदर्शन जारी है। बुधवार की रात दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प सामने आई। धरने पर बैठे पहलवानों को राजीनीतिक दलों के साथ-साथ किसानों का भी साथ मिल रहा है।
24 किसान हिरासत में लिए गए
पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली आ रहे किसानों के एक जत्थे को दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर पर रोक दिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उनमें 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए जा रहे थे। खास बात है कि पहलवानों ने कल रात जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था और लोगों से समर्थन के लिए वहां पहुंचने की अपील की थी।
बुधवार को रात को हुए हंगामा
इसके बाद रात में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वातीमाल भी धरना स्थल पर पहुंची। इसके बाद खूब हंगामा हुआ। पहलवानों की अपील को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि सीमावर्ती इलाकों में भारी बैरिकेडिंग लगा दी। उन्होंने कहा कि सीमाओं को अभी तक सील नहीं किया गया है, लेकिन किसानों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने की कोशिश में
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने सिंघू बॉर्डर पर 24 किसानों को हिरासत में लिया है। वे हरियाणा के विभिन्न शहरों से आए हैं। उनके वाहनों को थानों में रखा गया है।