कोटा में खुद को भगवान कहने वाले एक बाबा द्वारा सोने की ईंट का लालच देकर हजारों लोगो के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। इस ढोंगी बाबा के चक्कर में फंसकर कई घर बर्बाद हो गए तो कई लोगो ने लालच में आकर अपनी एफडी तुड़वा दी। तो बाबा इन लोगों की जिंदगी भर की कमाई हड़पकर खुद मालामाल हो गया। एक महिला को तो उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं ठगे गए लोगों का दावा है कि कई पुलिसवाले भी बाबा के भक्त थे। तो वहीं इस बाबा के खिलाफ कोटा शहर के उद्योग नगर, बोरखेडा थाने के अलावा ग्रामीण इलाको के थानो में भी प्रकरण दर्ज है। बताया जा रहा है मांगी लाल नाम का ये ढोंगी बाबा अपने आपको भोपा बाताता है। बाबा इन ईंटों को एक पैकेट में बांधकर देता और दावा करता कि कुछ दिनों में ये सोने की हो जाएंगी। बाबा लोगों को ये कहकर भी डराता कि इस पैकेट को तय समय पर ही खोलना है, उससे पहले खोला तो मौत हो जाएगी। ऐसे में कुछ लोगों ने पैकेट खोला तो बाबा की ठगी का खुलासा हुआ। बाबा से दिए गए रुपए वापस मांगे, लेकिन उसने इनकार कर दिया।
आखिर बाबा से परेशान लोगों ने थाने में शिकायत दी। प्रदर्शन किए। जिसके बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाबा के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब उसके कई पुराने फोटो सामने आए हैं। इसमें जिस स्थान पर बैठकर वह लोगों से रुपए लेता था। वहां के फोटो के अलावा पुलिस अफसरों के साथ भी फोटो आए हैं। इनमें से एक फोटो में बाबा कोटा मुख्यालय के एडिशनल एसपी राम कल्याण मीणा के साथ दिख रहा है। वहीं, दूसरी फोटो में एसपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी उमा शर्मा के साथ नजर आ रहा है।