करनाल : करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर अचानक एंबुलेंस में आग लगने से हादसा हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने के समय एंबुलेंस में 2 लोग सवार थे । एंबुलेंस में सवार दोनों लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई गनीमत यह रही कि आग लगने के समय एंबुलेंस में कोई भी मरीज मौजूद नहीं था।
हादसा उस वक्त हुआ जब नेशनल हाईवे पर जा रही एंबुलेंस अचानक डिवाइडर से जा टकराई टक्कर लगने से एंबुलेंस में आग लग गई एंबुलेंस में सीएनजी किट भी लगी हुई थी लेकिन आज सीएनजी के तक नहीं पहुंच पाई । जिसके कारण बड़ा धमाका होने से बच गया। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर यातायात की गति धीमी पड़ गई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू करते हुए स्थिति पर नियंत्रण कर लिया।